Connect with us

स्पेशल बलिया

भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी  के सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, बोले-अपने पक्ष में पेश किए सबूत

Published

on

बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी  के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर द्वाबा के लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ होगा कि जो व्यक्ति फैसला आने से पहले मर चुका है, उसके नाम भी समन भेजा गया और उसे जीवित बताकर फैसला अपने पक्ष में करा लिया गया।

जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि सांसद भू माफिया की भूमिका में आते जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि सांसद के परिवार ने इसी तरह इलाके के एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया था।

उसे प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो पीड़ित न्यायालय पहुंचा, वहां से आदेश पर उसे जमीन वापस मिली। विधायक ने अपने आरोपों के पक्ष में शिवपुर निवासी विजय बहादुर सिंह, भगवानपुर निवासी राम बाबू यादव को पेश भी किया। विधायक ने कहा कि जमीनों पर कब्जे के मामलों की सूचना उन्होंने मुख्यमंत्री को दे दी है। जब तक जिंदा हैं अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे और द्वाबा में किसी से अन्याय नहीं होने देंगे।
इस संबंध में सांसद से बात नहीं हो सकी उनके पीआरओ अमन सिंह ने कहा कि विधायक ने जिन मामलों का जिक्र किया है वे मामले कोर्ट में लंबित हैं उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा करते हुए धैर्य रखना चाहिए।

अत्याचारी और भ्रष्टाचारियों को चैन से रहने नहीं दूंगा : सुरेंद्र सिंह
अत्याचारी व भ्रष्टाचारियों को चैन से नहीं रहने दूंगा। यहां की जनता ने सदाचारियों व व्यापारियों को संरक्षा व सुरक्षा देने के लिए मुझे विधायक बनाया है। जनप्रतिनिधि की नीयत पवित्र होनी चाहिए तभी क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, लोग खुशहाल होंगे। उक्त बातें बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को तिवारी के मिल्की स्थित संत शिरोमणि महाराज बाबा आश्रम पर 12 लाख की लागत विधायक निधि से जिला पंचायत के बनाए सत्संग भवन के लोकार्पण पर कही।

विधायक ने कहा कि तहसील, थानों व ब्लॉकों में अभी भी भ्रष्टाचार चरम पर है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर सत्संग भवन का निर्माण हो जाए ताकि गरीब की बेटी की शादी हो तो उसे किराए का टेंट न करना पड़े। विधायक ने कहा कि यहां राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय बन रहा है।

इससे यहां के साधनहीन बच्चों को भी अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। विधायक ने नौ मई को खपड़िया बाबा के आश्रम में आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 550 गरीब कन्याओं की शादी कराने व महाराज बाबा मार्ग पर बीबी टोला के पास संत शिरोमणि बाबा लक्ष्मण दास के नाम पर स्मृति द्वार बनवाने की घोषणा की।

 

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat