Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के लिए गोकर्णनाथ से सीधी बस सेवा शुरू, देखें समय सारणी

Published

on

बलिया: लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ से बलिया तक बस सेवा शुरू कर दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए गोला डिपो ने गोला से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। दोपहर के समय आजमगढ़ जाने वाली बस को बलिया तक भेजा जा रहा है। सवारियों को गोला बस अड्डे से बलिया के लिए दोपहर तीन बजे बस मिलेगी।

आजमगढ़ होकर यह बस बलिया पहुंचेगी। वहीं बलिया से गोला के लिए सुबह 11 बजे से बस चलेगी। एक ट्रिप में बस का संचालन 1218 किलोमीटर होगा। गोला से बलिया जाने वाले यात्रियों को किराये के रूप में 1167 रुपये खर्च करना होगा।

अयोध्या के लिए बस कुछ दिन का इंतजार
गोला डिपो से मकर संक्रांति से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होनी थी। लेकिन 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या में देश दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसी दशा में अधिक भीड़ न बढ़े, इसलिए बसों का संचालन स्थगित किया गया है। अब 22 जनवरी के बाद गोला से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा संचालित होगी। अभी लखीमपुर खीरी से अयोध्या के लिए रोडवेज बस और ट्रेन की सुविधा नहीं है।

जो बस आजमगढ़ के लिए चलती थी, उसी को बलिया तक कर दिया गया है। गोला रोडवेज से बलिया तक के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध है। अयोध्या की बस सेवा को 22 जनवरी के बाद शुरू किया जाएगा। – महेश चंद्र कमल, एआरएम गोला

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat