Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया से पूर्व सैनिक को BSP ने बनाया प्रत्याशी, कारगिल युद्ध में लल्लन सिंह यादव हुए थे घायल

Published

on

बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों का लिस्ट जारी की है। जिसमें बलिया से बीएसपी प्रत्याशी के रूप में लल्लन सिंह यादव का नाम है।लल्लन सिंह यादव पूर्व सैनिक हैं। बसपा उम्मीदवार को 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान घायल हुए थे। लल्लन सिंह यादव 2009 में सेवानिवृत्त हुए। 2017 में बीएसपी से गाजीपुर सदर से टिकट मांगा था लेकिन टिकट नहीं मिला।

बता दें कि पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव गाजीपुर सदर विधानसभा के नोनहरा थाना अंतर्गत चौरही ग्राम सभा के निवासी हैं। लल्लन सिंह ने बताया कि इंटर तक की पढ़ाई मेरी इंटर कॉलेज खालिसपुर गाजीपुर से हुई है। कहा कि 2017 में ही बीएसपी ज्वाइन किया था। चुनावी मैदान में आने का अवसर मिला है। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने कीहर संभव कोशिश करूंगा।

मंगलवार को बीएसपी द्वारा घोषित बलिया से बीएसपी प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव ने फोन पर बताया कि बहुजन समाज पार्टी ही नहीं बल्कि मिशिनरी पार्टी भी है। यही वजह है कि मैं बसपा से जुड़ा। चुनाव में मेरा मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण है। बीएसपी के अलावा ऐसी कोई पार्टी नहीं जो समाज के बारे में सोचती हो।

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat