Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के इन नए रुटों पर दौड़ेगीं रोडवेज की बसें, ग्रामीणों को होगा जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ाव

Published

on

बलिया: ग्रामीण इलाकों का शहर से बेहतर संपर्क के लिए रोडवेज ने नई पहल की हौ। गांव से शहर को जोड़ने के लिए मंडल के आठ नए रुटों को चिन्हित कर रोडवेज बसें चलाने के लिए अधिसूचित जारी कर दिया गया है। इन रुटों पर जल्द ही रोडवेज की बसें दौड़ेंगी। इससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने के साथ ही पड़ोसी जिले मऊ और आजमगढ़ से भी सीधे जुड़ाव होगा। परिवहन सेवा बेहतर सही होने पर जनपद के सैकड़ो गांव के लाखों लोगों का सफर सुहाना होगा।

परिवहन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिले में कई गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को जिला मुख्यालय के साथ ही पड़ोसी जनपद मऊ और आजमगढ़ जाने के लिए परेशान होना पड़ता है। कई प्रमुख कस्बों से परिवहन के सीधे संसाधन ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मऊ और आजमगढ़ जाने के लिए ग्रामीणों को पहले जिला मुख्यालय आना पड़ता है।

ग्रामीणों का एक तो समय बर्बाद होता है, दूसरे मजबूरन डग्गा मार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। धन की बर्बादी अलग से होती है। अब ऐसा नहीं होगा। ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए परिवहन निगम मंडल के आठ रूटों पर रोडवेज की बसों को चलाने का फैसला लिया गया है। इसमें बलिया जनपद के चार रूट शामिल हैं। इसके लिए पिछले दिनों प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की ओर से अधिसूचना जारी भी कर दी गई है। इससे जहां डिपो के राजस्व में बढ़ोतरी होगी वहीं दूसरी तरफ लोगों को आसानी से परिवहन की सुविधा मिलेगी।

इन रूटों पर मिलेगी बस सेवा

  • बलिया-बांसडीह-महाराजपुर-सिकंदरपुर
  • बलिया बांसडीह-रोहुआं-बिगही- सोनवानी-सिकंदरपुर
  • बलिया-जनाड़ी- जवहीं-मऊ
  • बलिया-गढड़वार-बगही-बीरपुरा- नगरा
  • मऊ-खालिसपुर-बलिया
  • मऊ-साहालावाद-चिरैयाकोट-आजमगढ़
  • दोहरीघाट-अमिला-लाटघाट-आजमगढ़
  • दोहरीघाट-कुसुमा-लटघाट-आजमगढ़
Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat