Connect with us

उत्तर प्रदेश

हिमांशु यादव JEE-मेंस में बने यूपी टॉपर, बोले- मोबाइल फोन से रहते हैं दूर

Published

on

JEE मेंस का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। बहुप्रतीक्षित परीक्षा में गोरखपुर के छात्र हिमांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए इसबार कुल 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हांसिल किया है। परीक्षा परिणामों में हिमांशु को ऑल इंडिया 32वीं रैंकिंग मिली है। वहीं, OBC कैटेगरी में देश में 7वां स्थान और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है।

शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर-1, श्यामेन्द्र नगर निवासी हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के पचारा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता संजय यादव इस समय महराजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं। हिमांशु का पूरा परिवार गोरखपुर में ही रहता है।

बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले आई खुशखबरी
उन्होंने जंगल धूसड़ स्थित ग्लोबल एकेडमी से पढ़ाई करते हुए इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। अभी बोर्ड परीक्षा का परिणाम नहीं आया है, उसके पहले यह बड़ी खुशखबरी आ गई। हिमांशु के JEE मेंस में 100 परसेंटाइल पाने की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर, महराजगंज से लेकर गाजीपुर तक जश्न का माहौल है। हिमांशु के यूपी टॉप करने की खबर मिलने के बाद ग्लोबल एकेडमी स्कूल में भी शिक्षक व छात्र आहलादित हैं।

मोबाइल फोन से दूर रहते हैं हिमांशु
हिमांशु के बड़े भाई प्रियांशु इस समय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं। हिमांशु यादव के JEE मेंस में 100 परसेंटाइल पाने पर घर के लोग भावुक हो गए। उनके टॉप करने की सूचना मिलने के बाद शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर बधाई देना शुरू कर दिया। हिमांशु ने बताया कि वे हमेशा मोबाइल से दूर रहते हैं। फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने के लिए करते हैं। केवल घर के लोगों और शिक्षकों से ही फोन पर बात करते हैं।

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat