Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के इन तीन सड़कों का 1.72 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

Published

on

बलिया: बांसडीह क्षेत्र के तीन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने कुल 1.72 करोड़ का प्रस्ताव विशेष मरम्मत योजना के तहत भेजा है। विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू भी की गई है। इन सड़कों के बनने से कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्री टेंडर के तहत एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। शासन से स्वीकृति मिलते ही एजेंसी को कार्य शुरू कराने का आदेश जारी कर दिया जाता है। इन मार्गों के बनने से करीब 25 गांव के लोगों के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा।

इन मार्गों को किया जाएगा विशेष मरम्मत

  • सहतवार रेलवे स्टेशन से मिल्की 40 लाख
  • बांसडीह बाजार से गौरी शाहपुर 66 लाख
  • खानपुर डुमरिया से मुड़ाडीह 66 लाख

सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत को लेकर विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। बांसडीह क्षेत्र के तीन सड़कों को विशेष मरम्मत योजना में शामिल किया गया है। प्रस्ताव भेज दिया गया है और प्री टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।- लालजी यादव, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बलिया।

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat