Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया के चार होनहारों यूपीएससी में लिखी सफलता की इबारत, हवलदार का बेटा बना IPS

Published

on

आयोग की ओर से जारी लिस्ट में 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है, जिसमें जिले के कुसौरा गांव निवासी जयबिंद कुमार गुप्ता, जनपद मुख्यालय से सटे ईश्वरपुरा (गोठहुली) निवासी आफताब आलम और चिलकहर थाना क्षेत्र के उचेड़ा गांव निवासी निवेदिता चंद्रा के साथ ही खड़सरा निवासी मोनिका श्रीवास्तव शामिल हैं। इन होनेहारों की सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है।

हवलदार का बेटा बना आईपीएस
जिले के कुसौरा गांव निवासी व आईआईटी मुम्बई से भू-विज्ञान से एमएससी करने वाले जयबिन्द का चयन बतौर आईपीएस हुआ है। इनके पिता जयराम गुप्ता आसाम पुलिस में हवलदार हैं, जबकि मां मीरा गुप्ता गृहणी। जयबिन्द कुमार गुप्ता ने सनबीम वाराणसी से 12वीं तथा बीएचयू वाराणसी से बीएससी की पढ़ाई की है।

बनना था इंजीनियर बन गए आईपीएस
जनपद मुख्यालय से सटे ईश्वरपुरा (गोठहुली) निवासी आफताब आलम पुत्र मकबूल अंसारी ने यूपीएससी में 512 रैंक प्राप्त कर गांव व जिले का मान बढ़ाया है। आईआईटी, इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर इंजीनियर की नौकरी का सपना संजोने वाले आफताब आलम की प्रारंभिक शिक्षा जिले के सेंट थामस स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरी की है।

दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता
जिले के खड़सरा निवासी और बिहार के समस्तीपुर में इंजीनियर ब्रजेश श्रीवास्तव व औरंगाबाद में शिक्षिका भारती श्रीवास्तव की बेटी मोनिका ने सिविल सेवा की परीक्षा में 455 रैंक हासिल की है। मोनिका ने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा में सफलता हासिल की है।

डिप्टी एसपी बनीं निवेदिता
जिले के चिलकहर थाना क्षेत्र के उचेड़ा गांव निवासी और डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण ले रही निवेदिता चंद्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 1008वीं रैंक हासिल की है। वर्ष 2019 में बीआईटी मेसरा से बीटेक करने के बाद निवेदिता ने उसी वर्ष दिल्ली में जाकर कोचिंग लिया। इसके बाद उनका चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ।

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat