Connect with us

उत्तर प्रदेश

मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी, आरजू से बनीं आरती

Published

on

यूपी के महोबा जिले में प्रेम के लिए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया है। मंदिर में विवाद कर युवती आरजू राइन अब आरती जायसवाल बन गई हैं। वर्षों चले प्रेम प्रसंग के बाद आज हिंदू युवक से गौरैया माता मंदिर में शादी कर ली। इस विवाह के लड़के के परिवारजन और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए हैं। सभी ने दोनों को सुखीदांपत्य जीवन बिताने का आर्शीवाद दिया। आरजू ने हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए इसे स्वीकार किया है तो लड़के के परिजनों ने भी उसे बहु के रूप में अपनाया है।

महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बे में रहने वाली युवती आरजू राइन ने अपने प्रेम की खातिर हिंदू धर्म को अपनाया है। कस्बे के ही हिन्दू युवक दिनेश जायसवाल और आरजू की पांच वर्ष पूर्व मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती के बाद धीरे धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में इस कदर खोए कि साथ जीने मरने की कसमें खा बैठे, मगर भूल गए कि इनके प्रेम में इनके धर्म भी आड़े आ सकता है।

मुस्लिम युवती ने की हिंदू रीति रिवाज से विवाह

आरजू राइन और दिनेश के बीच में पांच साल तक चले प्रेम प्रसंग में दोनों के परिवारजन लगातार विरोध कर रहे थे, लेकिन दोनों के बीच अटूट प्रेम में आरजू दिनेश के साथ विवाह करने के लिए अड़ी रहीं। परिवारों के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया, जहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे। अब जब पांच साल बाद दोनों अपने गांव वापस लौटे तो दोनो ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। जिसके साक्षी वर पक्ष के परिवारजन और हिंदू संगठन के लोग बने हैं।

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat