Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया को मिली दिल्ली के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

Published

on

बलिया: जिले को एक और सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात मिली है। बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने इसे लेकर पहल की थी। वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12581 अप व 12582 डाउन बलिया से चलेगी। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि उक्त ट्रेन रात करीब 11 बजे वराणसी से चलकर 11 बजे दिन में नई दिल्ली पहुंचती है।

वहीं, दिल्ली से दोपहर 12 बजे चलकर 11 बजे रात में वराणसी पहुंचती है और पूरी रात खड़ी रहती है।यह बात मैंने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को बतायी और आग्रह किया कि इसमें तीन घण्टे और जोड़ दिए जायें तो यह ट्रेन बलिया से परिचालित हो सकती है। गाड़ी के टाइम टेबल पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलमंत्री ने जताई थी सहमति

सांसद ने बताया कि इसके लिए रेलमंत्री ने तत्काल मंजूरी देते हुए इस बाबत रेलवे बोर्ड से कारवाई करने का निर्देश दिया है।वहीं कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव सुरेमनपुर, यूसफपुर व शहबाजकुली में निरस्त हुआ था, उसे भी बहाल करने का आग्रह किया। इस पर रेलमंत्री ने साकारात्मक आश्वासन दिया है। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वराणसी नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन अगले महीने से बलिया से शुरू हो जाएगा।

Spread the love
Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. SONU

    December 18, 2023 at 8:57 am

    Kab se chalegi Bhai

  2. Bijendr singh

    December 20, 2023 at 5:05 pm

    BAHUT BADHIYA HOGAYA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat