Connect with us

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: दो छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लकों की धनराशि अखिलेश यादव को किया भेंट

रावल सिंह के दो बच्चों ने अपनी गुल्लकों की धनराशि अखिलेश यादव को भेंट की. रावल के साथ उनकी पत्नी नीलम यादव भी मौजूद रहीं.

Spread the love

Published

on

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर समाजवादी विचार पदयात्रा 30 जनवरी को मैनपुरी से शुरू की थी, जो सोमवार को लखनऊ में आकर समाप्त हुई. पदयात्रा में शामिल युवकों का अखिलेश यादव में सपा मुख्यालय पर स्वागत और अभिनंदन किया. इस यात्रा के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी रावल सिंह यादव थे. इस दौरान रावल सिंह के दो बच्चों ने अपनी गुल्लकों की धनराशि अखिलेश यादव को भेंट की. रावल के साथ उनकी पत्नी नीलम यादव भी मौजूद रहीं.

2022 में बनेगी सपा की सरकार
समाजवादी विचार पदयात्रा में शामिल सैकड़ों नौजवानों को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये पदयात्री आलू और सरसों के खेतों में काम करते किसानों, गांव की गलियों और कारोबारियों से सम्पर्क करते हुए आए हैं. उन्होंने मौसम की मार सहते हुए यह यात्रा पूरी की है. इस साहस के लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा उनकी इस यात्रा से समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है. इन यात्राओं से 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए भी जनसमर्थन हासिल होगा.

इसे भी पढें:- अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, बोले- काम बोलता है
Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat