Connect with us

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी की “सूर्य नमस्कार” वाली टिप्पणी पर बोले अखिलेश यादव- कहे बेरोजगारों के पिता के लिए भी बता देते कोई आसन

समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ”सूर्य नमस्कार” वाले बयान पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि मोदी किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी कोई आसन बता देते तो अच्छा होता.

Spread the love

Published

on

बाराबंकी : समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ”सूर्य नमस्कार” वाले बयान पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि मोदी किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी कोई आसन बता देते तो अच्छा होता.

अखिलेश यादव बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ”सूर्य नमस्कार” अभ्यास की आवृत्ति बढ़ाकर अपनी पीठ मजबूत करने की बात कह रहे हैं. अच्छा होता, अगर वह किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी ऐसा कोई आसन बता देते. उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. प्रधानमंत्री के पास उसके बारे में सोचने की फुरसत नहीं है तो कम से कम वह कोई आसन ही बता दें.

राहुल गांधी की ”डंडे” वाली टिप्पणी पर प्रधानमंत्री ने कसा था तंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ”डंडे” वाली टिप्पणी पर बीते बृहस्पतिवार को लोकसभा में तंज करते हुए कहा कि अब वह और भी ज्यादा सूर्य नमस्कार करेंगे ताकि उनकी पीठ और मजबूत हो सके.

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का नाम बदले जाने की अटकलों के बीच सपा मुखिया ने कहा कि यह सरकार केवल नाम बदलने में माहिर है. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता को भाजपा की असलियत समझाएंगे. उन्होंने कहा, “जनता को अच्छी एंबुलेंस चाहिए, अच्छी सुविधा चाहिए, किसानों को उनकी पैदावार का उचित मूल्य मिलना चाहिए, मगर भाजपा सरकार ऐसा करने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat