Connect with us

उत्तर प्रदेश

जानिए कौन हैं UPSC में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Published

on

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज यानी मंगलवार को घोषित कर दिया है। जिसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल कर टॉप किया।

लखनऊ के रहने वाले व यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। आदित्य की एक छोटी बहन भी है। वह नई दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज से पूरी की। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की।

236वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने थे आदित्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य वर्तमान में आईपीएस हैं। 236वीं रैंक हासिल कर आदित्य आईपीएस बने थे। आदित्य बचपन से ही होनहार थे और हमेशा अव्वल आए। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिना कोचिंग के ये कामयाबी हासिल की है।

दूसरे और तीसरे स्थान पर इन्होंने बनाई जगह
सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। सफल होने वाले उम्मीदवारों की सूची में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है।

आदित्य को स्पोर्ट्स है पसंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य को हमेशा से क्रिकेट का बहुत शौक रहा है। हालांकि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन होने के चलते वह स्पोर्ट्स पर फोकस नहीं कर पाए।

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat