Connect with us

देश

IPL 2020: 15 अप्रैल तक नहीं होंगे IPL 2020 के मुकाबले

Published

on

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. BCCI ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. बोर्ड ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख में बदलाव किया गया है. अब टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगी.

बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख में बदालव की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस की मौजूदी स्थिति को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है.

बीसीसीआई सभी स्टेकहोल्डर्स, आम जनता के स्वास्थय के प्रति सजग है और इसके लिए प्रयाप्त कदम उठाए जा रहे हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल से जुड़े सभी लोग और क्रिकेट फैंस सुरक्षित होकर क्रिकेट का अनुभव कर  सके.ॉ

इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस से भी खतरनाक है यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार: रामगोविंद चौधरी
Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat