Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे एसपी

Published

on

बलिया: जिले के सिहांचवर कला गांव में मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. इससे आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे तक बलिया-रसड़ा मार्ग जाम रहा.

प्रदर्शन करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी, सरकारी नौकरी व रास्ते की समस्या हल करने की मांग कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर मौके पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों संग प्रदर्शनकारियो को समझाते हुए हर संभव मदद करने तथा आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हो सका. इस दौरान गड़वार, फेफना, चितबडागांव थाने की पुलिस डटी रही.

पिछले शुक्रवार को रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें घायल राजमंगल गुप्ता को जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था. वहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. शव घर पहुंचते ही स्वजन में कोहराम मच गया. गांव में तनाव की स्थित है. पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है. मारपीट के बाद से आठ आरोपित घर का ताला बंद कर फरार हैं.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat