Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया में ब्लाक प्रमुख व पंचायत सचिव में ठनी, 1.18 करोड़ के घोटाले का आरोप

Published

on

बलिया: मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत सोनबरसा में घोटाले के मामले को लेकर ब्लाक प्रमुख और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी में ठन गई है. ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने सोनबरसा पंचायत में लगभग 1.18 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस पंचायत के विकास कार्यों की वह तीन सदस्यीय टीम से जांच कराए हैं. पंचायत में विभिन्न कार्यो के नाम पर यह धनराशि निकाली गई हैं, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं कराया गया है.

इस मामले की जांच के लिए 29 व 30 मई 2022 को खंड विकास अधिकारी को भी पत्र जारी कर सचिव मनोज कुमार को ब्लाक मुख्यालय से अटैच कर जांच के लिए कहा गया था, लेकिन बीडीओ ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया. इस पर उन्होंने जिलाधिकारी के पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है. सचिव पर यह आरोप भी लगाया है कि उनके द्वारा बैंकों से मिलने वाले ब्याज धन को सरकार को वापस करने के बजाय उसे निकाल लिया गया है. गड़वार, सोहांव आदि ब्लाकों में भी संबंधित के द्वारा बड़े घोटाले किए गए हैं. सबकुछ स्पष्ट होने के बावजूद कुछ अधिकारी उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. इस संबंध में सचिव से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ब्लाक प्रमुख के पत्र का लिया है संज्ञान, होगी जांच

मुरली छपरा के बीडीओ धर्मेंद्र यादव का कहना है कि ग्राम पंचायत का सारा लेखा-जोखा सचिव व एडीओ पंचायत के पास होता है. गबन की मुझे जानकारी नहीं है. ब्लाक प्रमुख का पत्र को संज्ञान लिया गया है. संबंधित मामले की जांच कराई जाएगी. यदि गबन की पुष्टि होती है तो सचिव पर हर हाल में कार्रवाई होगी. दैनिक जागरण

 

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat