Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया में तीन पूर्व प्रधान व चार सचिवों पर केस का आदेश

Published

on

ballia court

बलिया: जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बैरिया ब्लॉक की नौरंगा पंचायत में दो व सीयर ब्लॉक की शाहपुर टिटिहयां की प्रधान के अलावा चार सचिवों पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश एडीओ पंचायत को दिया है. इसकी कॉपी जिला पंचायत राज विभाग में उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है.

डीपीआरओ के सख्त रुख से विकास कार्यों में खेल करने वालों में हड़कंप मच गया है. बैरिया ब्लॉक के नौरंगा पंचायत में वर्ष 2010 से 2020 तक प्रधान रहीं ¸महिलाओं के अलावा उस समय सचिव रहे संजय सिंह, अजय सिंह व बृजलाल के बिना कार्य कराये ही फर्जी ढंग से भुगतान कराने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) श्रवण कुमार ने जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी. जांच में पंचायत क्षेत्र में कुल 27 विकास कार्यों में मानक की अनदेखी तथा मौके पर बिना निर्माण के भुगतान कराने की रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी.

सीयर ब्लॉक की शाहपुर टिटिहां ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान मुन्नी देवी तथा सचिव रामप्यारे चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2015 से वर्ष 2020 के बीच गांव के विकास कार्यों में मानक की अनदेखी की. यही नहीं, उन्होंने बिना निर्माण कराए फर्जी भुगतान की रिपोर्ट जांच अधिकारी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार को सौंपी थी. जांच रिपोर्ट पर गंभीर हुए डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह ने इसे लापरवाही व सरकारी धन के गबन का मामला मानते हुए एडीओ पंचायत बैरिया व सीयर को एफआईआर दर्ज कराकर उसकी कॉपी कार्यालय में जमा करने को कहा है.

 

इसे भी पढ़ें:-बलिया के इन चार थानों में 26 जून को होगी लावारिस वाहनों की नीलामी, कमेटी गठित

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat