Connect with us

उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लिए मिलीं 2 सुपरफास्ट ट्रेनें, देखें टाइमिंग और रूट

Published

on

अब बिहार के सीवान और यूपी के देवरिया जिले के लोग आसानी से दिल्ली आ-जा सकेंगे। रेलवे ने इन दोनों स्टेशनों के यात्रियों को दिल्ली के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें दी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मिले इस तोहफे से इन दोनों जिलों के लोग बेहद गदगद हैं। इन दो ट्रेनों में आमतौर पर हफ्ते भर के भीतर कंफर्ट टिकट मिल जाती है।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने बिहार और बंगाल जैसे व्यस्त मार्गों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए क्लोन ट्रेनें शुरू की थीं। ये क्लोन ट्रेनें संबंधित रूट पर चलने वाली कुछ मुख्य ट्रेनों के साथ-साथ चलाई जाती हैं। ऐसी ही दो ट्रेनें बिहार के दरभंगा और बरौनी जंक्शन से चलती हैं। दरभंगा से चलने वाली यह ट्रेन वहां से दिल्ली के लिए चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की क्लोन है। इसी तरह बरौनी जंक्शन से चलने वाली एक दूसरी प्रमुख ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस की क्लोन है। ये दोनों बेहतरीन क्लोन एक्सप्रेस हैं। ये दोनों सुपर फास्ट ट्रेनें हैं और करीब-करीब उतने ही समय में दिल्ली तक का सफर पूरा करती है जितना समय मुख्य ट्रेनें लेती हैं।

दरभंगा से चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का नंबर 02569 है। यह सुबह 6।30 बजे दरभंगा से चलती है और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा होते हुए 12।18 बजे सीवान और 13।12 बजे देवरिया पहुंचती है। यह आपको 15।40 घंटे में सीवान से दिल्ली पहुंचा देती है। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12।15 बजे नई दिल्ली से चलती है और तड़के 2।40 बजे सीवान उतार देती है। वापसी में यह केवल 14।25 घंटे का समय लेती है। इससे थोड़ी देर बाद यानी एक बजे दिन में नई दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलती है जो आपको 2।55 बजे सीवान उतारती है। यह करीब 14 घंटे का समय लेती है।

वैशाली-संपर्क की क्लोन
इसी तरह बरौनी से चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का नंबर 02563 है। यह सुबह 7।40 बजे बरौनी से चलती है और मुजफ्फरपुर, छपरा जंक्शन होते हुए 13।10 बजे सीवान और 14।00 बजे देवरिया पहुंचती है। यह ट्रेन अगले दिन 5।10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है। यानी करीब 16 घंटे में यह सीवान से दिल्ली पहुंचा देती है। वापसी में इस ट्रेन का नंबर 02564 है। यह शाम 17।55 बजे नई दिल्ली से चलती है और सुबह 9।08 बजे सीवान उतार देती है।

इन दोनों ट्रेनों के सीवान और देवरिया स्टेशनों पर रूकने की वजह से यात्रियों बड़ी सुविधा हो गई है। हालांकि इन दोनों ट्रेनों में नॉर्मल बिहार संपर्क क्रांति और वैशाली की तुलना में किराया थोड़ा ज्यादा है। जैसे- दिल्ली से सीवान का बिहार संपर्क क्रांति में स्लीपर का किराया 480 रुपये हैं वहीं इस क्लोन ट्रेन में आपको स्लीपर में 610 रुपये देने होंगे। इसी तरह थर्ड एसी में भी आपको करीब 400 रुपये अधिक देने होते हैं।

Spread the love
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat