Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: शिक्षक ने नहीं दिया मंदिर के लिए चंदा, स्कूल ने नौकरी से निकाला

Published

on

बलिया: आरएसएस की ओर से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के एक शिक्षक ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र न करने को लेकर विद्यालय से निकाले जाने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शिक्षक ने आरोप के बाबत जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है.

जिले के सलेमपुर गांव निवासी व नगर के जगदीशपुर मोहल्ले में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य पद पर कार्यरत यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए विद्यालय की तरफ से चंदा वसूली के लिए रसीद दी गई थी.

उन्होंने करीब 80 हजार रुपये वसूल कर विद्यालय को दे दिए. इसके बाद उन पर एक हजार रुपये की रसीद काटने का दबाव बनाया गया. उनके असमर्थता जताने पर विद्यालय से निकालने की धमकी दी गई तथा दुर्व्यवहार किया गया. यदि डीएम से न्याय न मिला तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

इस बाबत प्रधानाचार्य धीरेंद्र ने बताया कि समर्पण निधि कार्य में विद्यालय के सभी कर्मचारियों को स्वेच्छा से धन एकत्रित करने की रसीद दी गई है. किसी पर दबाव नहीं है। उन्होंने स्वयं त्यागपत्र भेजा है। संघ के जिला प्रचारक सत्येंद्र ने भी उनके आरोपों को निराधार बताया है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat