Connect with us

स्पेशल बलिया

एक्सन मूड में दिखीं नवागत DM, पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

Published

on

बलिया: नवागत जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की. इस दौरान पांच अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिनको जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दीं.

जानकारी के मुताबिक अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र, आइटीआइ के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयशंकर प्रसाद, दुग्ध विभाग के प्रभारी सुरेश सिंह व लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एसके सिंह अनुपस्थित रहे, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
डीएम ने कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में सतर्कता बरतें. शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं जानी चाहिए. सभी अधिकारी तीन दिन के अंदर आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं.

निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों को जल्द पूर्ण करा लें. सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा से होने वाले कार्यों में महिलाओं को रोजगार दिया जाए. लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिया कि सड़क, सेतु एवं अप्रोच मार्ग के निर्माण में तेजी लाएं. किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों की तहसीलवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat