UP में कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, ऐसे ली गई दंपती की जान
On
आगरा के थाना शाहगंज के आजमपाड़ा में पायल कारोबारी विनय और उनकी पत्नी डॉली की मौत जहरीला लड्डू खाने से हुई थी। पुलिस ने विनय के घरवालों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी परिजन पुलिस की हिरासत में हैं। पूछताछ की जा रही है। उधर, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा सुरक्षित किया गया है।
दंपती की मौत बृहस्पतिवार की सुबह हुई थी। दोनों के पास जहरीला आधा लड्डू मिला था। घटना से पहले 11:15 बजे विनय ने अपने साल संदीप के मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजकर बताया था कि इन लोगों ने धोखे से जान ली है हमारी। सालों ने धोखे से कछु मिलाया है लड्डू में। संदीप आईटीआई की परीक्षा देने गया था। दोपहर एक बजे के बाद उसने मैसेज देखा तो बाइक से सीधा बहन के घर आजमपाड़ा पहुंचा।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 21:53:36
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर शनिवार को 21.1 किमी की चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक...