बलिया में ट्रैक्टर में लगी आग, 26 किसानों की 54 बीघा फसल जलकर राख हुई
बलिया: मनियर थाना क्षेत्र के निपानिया में थ्रेसिंग करते समय ट्रैक्टर का इंजन गरम हो गया। इंजन से ब्लास्ट की आवाज के साथ ही चिंगारी निकलने लगी। ट्रैक्टर भी आग की लपटों में घिर गया। निकली चिंगारी से बगल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे 26 से अधिक किसानों के 54 बीघा से अधिक खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इसके अलावा छह परिवारों के छह रिहायशी मड़हे और उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान भी आग की चपेट में आकर जल कर राख में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ी आग बुझाने में लगी रही।
इसके पूर्व आग ने निपनियां मौजे में सत्यनारायण यादव के दो, सुरेश यादव के पांच, रामायण यादव के चार, अभय के दो, पारस के दो, मुन्ना व पारस के दो, लेखपाल के एक, बीरबल के एक, गुलाब यादव के दो, प्रशांत के एक, अजीबुल्लाह के एक, वीरेंद्र और लालन के दो बीघा, अरविंद यादव के दो, श्रीनिवास यादव के दो, यादव के चार, उपेंद्र यादव के दो, लल्लन के दो, अरविंद के दो, श्रीनिवास के दो, मनोज चौधरी के चार, शिवजी के तीन, लल्लन चौधरी के दो, मंटू लाल के दो और त्रिभुवन के दो बीघा समेत अन्य किसानों के खेत में खड़ी फसल जल कर राख हो गई है।