बलिया में पत्नी को गंगा में फेंकने का आरोपी पति फरार, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
On
बलिया नगर कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त छोटे लाल यादव पुत्र लालजी यादव (निवासी अमथुआ, थाना कृष्णा बरहम, जनपद बक्सर, बिहार) के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की है।छोटे लाल पर अपनी पत्नी सुनैना देवी को जान से मारने की नियत से 13 जून 2024 को ब्यासी पुल से गंगा नदी में फेंक दिया था। इस घटना में थाना कोतवाली बलिया ने धारा 498ए, 307 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत छोटे लाल यादव, उनकी मां शिवरानी देवी, पत्नी लाल जी यादव और पिता लाल जी यादव, पुत्र शंकर यादव (निवासी : अमथुआ, थाना कृष्णा ब्रह्म, जनपद बक्सर, बिहार) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
लेखक
Related Posts
Latest News
02 Apr 2025 09:34:20
बलिया शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना शुरू हो गई है। नगरपालिका क्षेत्र के 10...