बलिया में बेखौफ बदमाश, 3.50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार
On
बलिया जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में पैसा जमा करने गए एक कपड़ा व्यापारी के मुनीम से उचक्के 3.50 लाख से भरा बैग लेकर चंपक हो गए। घटना की सूचना कपड़ा व्यापारी जसवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में जसवीर सिंह ने बताया कि आर्य समाज रोड पर उनकी कपड़े की दुकान है। 21 दिसंबर को दुकान के बिक्री का पैसा केनरा बैंक आर्य समाज रोड शाखा में जमा करने के लिए दुकान के मुनीम श्रीकिशुन गए थे। बैंक पर ही मुनीब से बजरंगी ऊर्फ गोलू और सोनू बिंद निवासी जापलिनगंज और दो अन्य लड़के मिले। चारों 3.50 लाख से भरा बैग ले लिए, लेकिन उन लोगों ने पैसा जमा नहीं किया और बैग लेकर बैंक से गायब हो गए। इसके बाद मुनीब बजरंगी उर्फ गोलू के घर गया लेकिन वह नहीं मिला।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 21:53:36
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर शनिवार को 21.1 किमी की चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक...