पिता के साथ ठेले पर बेची चाय, मजदूरी कर किया गुजारा, फिर IAS बन हिमांशु ने रचा इतिहास
IAS Himanshu Gupta Son of a tea seller Inspirational Story: आज हम आपको उस आईएएस की कहानी बताएंगे जिसका बचपन बेहद गरीबी में बीता। पिता का हाथ बंटाने के लिए उसने चाय तक बेची। उत्तराखंड के हिमांशु गुप्ता साल 2020 में आईएएस बने थे। यूपीएससी में उनकी ऑल इंडिया 139 रैंक थी। वह मूल रूप […]
IAS Himanshu Gupta Son of a tea seller Inspirational Story: आज हम आपको उस आईएएस की कहानी बताएंगे जिसका बचपन बेहद गरीबी में बीता। पिता का हाथ बंटाने के लिए उसने चाय तक बेची। उत्तराखंड के हिमांशु गुप्ता साल 2020 में आईएएस बने थे। यूपीएससी में उनकी ऑल इंडिया 139 रैंक थी। वह मूल रूप से सितारगंज के रहने वाले हैं।
2020 में बने आईएएस
पिता के साथ बेची चाय
हिंदू कॉलेज के टॉपर
हिमांशु गुप्ता ने हिंदू कॉलेज टॉप किया था। बताते हैं कि उन्होंने कॉलेज की फीस के लिए कोचिंग भी पढ़ाया। साल 2018 में उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली और उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस मिला।