महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल

महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल

प्रयागराज: सहसों के समीप रिंग राेड निर्माण का कार्य चल रहा है। इसे लेकर रेहंडम का तार नया टावर लगाकर ऊंचा किया जा रहा है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे मजदूर मशीन के माध्यम से तार खींच रहे थे। इसी बीच अचानक ब्रिज टावर गिर गया, जिसके चपेट में आने से सात मजदूर घायल हो गए। ग्रामीण सभी को अस्पताल ले गए, जहां दो की हालत नाजुक देखकर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 

यह है पूरी घटना

रिंग रोड निर्माण कार्य के चलते पुराने टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे हैं। रेहंडम के तार को भी नए टावरों में लगाकर ऊंचा किया जा रहा है। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे मशीन के माध्यम से मजदूर ब्रिज टावर पर तार खींच रहे थे। इसी दौरान टावर गिर पड़ा। मौजूद अन्य मजदूरों के साथ ही राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।
 
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद टावर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला। इसमें पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन शामिल थे। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 

घटनास्थल पर कार्य करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि दोनों तरफ से तार को मशीन से खींचा जा रहा था। कुछ मजदूर टावर के नीचे काम कर रहे थे। टावर गिरा तो नीचे काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए। सलीम के पैर दब गया था, जिस कारण गंभीर चोट आई है। वहीं आमिर के भी हाथ व पैर में गंभीर चोट है।
Tags:

लेखक

Related Posts

Latest News

जानिए कौन रचा द्रशेखर हाफ मैराथन में इतिहास और जीता 1 लाख रुपये का इनाम जानिए कौन रचा द्रशेखर हाफ मैराथन में इतिहास और जीता 1 लाख रुपये का इनाम
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर शनिवार को 21.1 किमी की चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक...
अखिलेश के लिए सपा नेता ने गृहमंत्री से मांगी एनएसजी, राष्ट्रीय सचिव ने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त
बलिया को मिली योग नगरी ऋषिकेश के लिए विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी और रूट
UP में कमरे में पति-पत्नी की लाश और बिलखती 20 दिन की बेटी, ऐसे ली गई दंपती की जान
बलिया के इस थाने में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी, 19 दोपहिया वाहनों की लेगगी बोली, कोई भी कर सकता है भाग
बलिया में हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था
सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की,
बलिया पहुंचे केन्या के धावक, बोले- यहां आकर गर्व हो रहा, पहला इनाम एक लाख
बलिया नगरपालिका का होगा विस्तार, 45 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेजा
बलिया होकर जाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, मुंबई-छपरा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा