वाराणसी से साबरमती, राजकोट और वेरावल के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, शेड्यूल जारी
On
वाराणसी: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत बनारस स्टेशन से साबरमती, राजकोट और वेरावल के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी संख्या -09592 बनारस - वेरावल स्पेशल 24 फरवरी को शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी।
तीसरे दिन सुबह नौ बजे वेरावल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या - 09538 बनारस - राजकोट स्पेशल का संचालन सात, 16 एवं 20 फरवरी को किया जाएगा।
यह ट्रेन शाम 7.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4.10 बजे साबरमती स्टेशन आएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या - 09422 बनारस - साबरमती स्पेशल ट्रेन 20,24 और 27 जनवरी को शाम 7.30 बजे बनारस स्टेशन से रवाना होगी। तीसरे दिन रात्रि 1.25 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
17 Apr 2025 12:28:59
बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना हो गई। यहां एक सिरफिरे युवक ने लड़की की शादी...