बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग मामले की आशंका
बलिया के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहपुर गांव के बाहर पिलुई में शनिवार सुबह एक आम के पेड़ पर 18 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान शाहपुर गांव निवासी लखनेश्वर चौहान के पुत्र पवन चौहान के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया। चौकी प्रभारी रंजीत विश्वकर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
मौत का खुलासा
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की मां झरिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्यमय मौत का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।