शादी में दूल्हा लेकर आया ऐसा गिफ्ट कि देखते ही भड़क गई दुल्हन, दरवाजे से लौटा दी बारात

शादी में दूल्हा लेकर आया ऐसा गिफ्ट कि देखते ही भड़क गई दुल्हन, दरवाजे से लौटा दी बारात

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दुल्हन ने अपनी शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी, क्योंकि दूल्हा और उसके परिवार की ओर से उपहार में लाया गया लहंगा दुल्हन को पसंद नहीं आया। कपड़े की गुणवत्ता खराब होने के कारण दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। यह पूरा मामला देवरिया थाना क्षेत्र के बंदी गांव का है। वैशाली जिले के लालगंज से आई एक बारात में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बारात के खाने के बाद देर रात दुल्हन ने ड्रेस को नापसंद किया।

लहंगे के फेर में पहले तो दोनों पक्षों के बीच खूब नोकझोंक हुई और अंततः खराब कपड़े के कारण लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और शादी तोड़ दी। यही नहीं, इस दौरान दुल्हन के परिवारवालों ने दूल्हा सहित करीब आधे दर्जन बारातियों को बंधक बना लिया। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन लड़की वाले मानने को तैयार नहीं थे। सूचना मिलने पर देवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। काफी मशक्कत के बाद लड़की वालों ने लड़के पक्ष से 40 हजार रुपये लेकर दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया और फिर सभी अपने-अपने घर लौट गए।

दरअसल, वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर पकड़ी निवासी हरिहर राम के पुत्र विकास कुमार की शादी मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना के बंदी निवासी मोहन राम की पुत्री आशा कुमारी से आठ महीने पहले तय हुई थी। रात को बारात आई थी और सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान जयमाला के बाद दूल्हा मंडप में गया, जहां वर पक्ष द्वारा लाए गए लड़की के लिए लहंगे को देख कर वधू यानी लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए। दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। खराब लहंगा देखकर लड़की भड़क गई और दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया। पूरे मामले में देवरिया थाना के थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने शादी करने पर सहमति नहीं जताई। लड़की पक्ष द्वारा बंधक बने दूल्हा और बारातियों को छोड़ दिया गया है। कुछ सामान की खराबी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बारात वापस चली गई।

लेखक

Related Posts

Latest News

सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की, सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की,
बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना हो गई। यहां एक सिरफिरे युवक ने लड़की की शादी...
बलिया पहुंचे केन्या के धावक, बोले- यहां आकर गर्व हो रहा, पहला इनाम एक लाख
बलिया नगरपालिका का होगा विस्तार, 45 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेजा
बलिया होकर जाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, मुंबई-छपरा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा
बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, स्टेशन के पूर्व केबिन पर मिला शव
दुबई में दो भारतीय श्रमिकों की हत्या, पाकिस्तानियों ने तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट
बलिया में चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार, मोटर पंप और नकदी बरामद
बलिया पुलिस ने खोए हुए 61 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए, 13 लाख रुपए बताई जा रही किमत
बलिया की बेटी ने लखनऊ में स्टेट ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता, अब नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम
बलिया में बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, मातम में बदली खुशियां