यूपी में तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़ा, बदनामी के डर से कमरे में लगा ली फांसी
On
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक पकड़े जाने व बदनामी के डर से उसी के घर में फांसी लगाकर लटक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को नीचे उतारा और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका तीन बच्चों की मां बताई जा रही है, जबकि उसका पति रोजी रोटी के लिए बाहर रहता है।
थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मृतक युवक की मां बिंद्रावती देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 दिसंबर की रात्रि लगभग दस बजे उसके छोटे बेटे शैलेन्द्र निषाद (24 ) को गांव की एक महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर अपने घर बुलायी थी। महिला के घर में घुसते समय ही गांव के कुछ युवकों ने देख लिया था। युवक के घर में घुसते ही आसपास के लोगों ने हल्ला मचा दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिला ने युवक को एक कमरे बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। महिला स्वयं बाहर आकर घर में किसी के भी घुसे होने से इनकार करने लगी। तब तक बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 21:53:36
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर शनिवार को 21.1 किमी की चंद्रशेखर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राष्ट्रनायक...