बलिया में पति ने ट्रेन से कटकर दी जान, तो पत्नी ने चूम लिया फांसी का फंदा, 2 मौतों से मचा हड़कंप
बलिया: रेवती-सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास कुआंपीपर रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह डाउन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। देर शाम पुलिस ने मृतक की पहचान रितेश यादव (23 वर्ष) पुत्र नरेश यादव, निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 13 के रूप में की।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान नीतू सिंह (22 वर्ष), पुत्री राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम लमुही, थाना रेवती के रूप में हुई।
दो महीने से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे दोनों
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक रितेश और नीतू पति-पत्नी के रूप में पिछले दो महीनों से मकान में रह रहे थे। रितेश कस्बे में बीज गोदाम के पास फल की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
सुबह विवाद के बाद घर से निकला था रितेश
गुरुवार सुबह रितेश और नीतू के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ। इसके बाद रितेश घर से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद खबर आई कि वह ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। उधर, नीतू दिनभर घर का दरवाजा बंद किए रही।