बलिया में युवक से डेढ़ लाख की ठगी, जीजा बन कर किया था फोन
बलिया के भगवानपुर निवासी अश्वनी कुमार सिंह के साथ एक साइबर अपराधी ने मामा का दामाद बनकर बड़ी ठगी की है। आरोपी ने अश्वनी से 1.43 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित युवक ने साइबर सेल बलिया में तहरीर देकर अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है और कार्रवाई की अपील […]
बलिया के भगवानपुर निवासी अश्वनी कुमार सिंह के साथ एक साइबर अपराधी ने मामा का दामाद बनकर बड़ी ठगी की है। आरोपी ने अश्वनी से 1.43 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित युवक ने साइबर सेल बलिया में तहरीर देकर अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है और कार्रवाई की अपील की है।
साइबर अपराधी ने अश्वनी से 2.40 लाख रुपए की मांग की। अश्वनी ने अपने 75 हजार रुपए और अपने मित्रों की मदद से दो दिनों में कई बार में कुल 1.43 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब अश्वनी ने यह बात अपने रिश्तेदारों से साझा की, तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
ठगी का शिकार होने के बाद अश्वनी ने बलिया साइबर सेल पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साइबर सेल अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।