बलिया पहुंचे केन्या के धावक, बोले- यहां आकर गर्व हो रहा, पहला इनाम एक लाख
बलियावासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। राष्ट्र नायक चंद्रशेखर मैराथन समिति द्वारा आयोजित होने जा रही छठी चंद्रशेखर हाफ मैराथन में इस बार भी देश-विदेश के धावक हिस्सा ले रहे हैं। 21 किलोमीटर की इस दौड़ का प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये रखा गया है, जिससे प्रतियोगिता को लेकर रोमांच और बढ़ गया है।
18 अप्रैल को होगा ऑफलाइन पंजीकरण
समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 400 से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। 18 अप्रैल को स्टेडियम में ऑफलाइन पंजीकरण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सभी प्रतिभागियों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था कर दी गई है।
एसपी खुद रख रहे नजर
चंद्रशेखर हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, आयोजक समिति, धावक और स्थानीय लोग पूरी ताकत से जुटे हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर पेट्रोल पंप पचखोरा से लेकर वीर लोरिक स्टेडियम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।