बलिया डबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा नारायणपुर में हुए डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और मुख्य आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में शिवम राय के पैर में गोली लगी है। मुख्य आरोपी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया। उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया।
पुलिस टीम के आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवम राय पुत्र उमेश राय निवासी नारायनपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मुख्य आरोपी के नाम पर बलिया तथा गाजीपुर के थाना में पांच मुकदमा दर्ज है।