बलिया में खांसी की सिरप समझ कर कीटनाशक की दवा पी ली सास और बहू, सास की मौत, बहू की हालत गंभीर
On
बलिया जिले केबांसडीह के मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में खांसी का सिरप समझकर कीटनाशक दवा का सेवन करने से सास और बहू की तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को इस हादसे में सास की मौत हो गई, जबकि बहू का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सास फूलवसिया देवी को मृत घोषित कर दिया। बहू धूनिया देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है, और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक फूलवसिया देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। परिजनों और गांव में इस घटना से शोक की लहर है, और लोग इस हादसे पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...