बलिया में नदी के दबाव से कट गया था नेशनल हाईवे, जानिए कहां तक पहुंचा प्रोग्रेस कार्य
On
बलिया: चांददियर में सरयू की बाढ़ में कटे एनएच-31 की मरम्मत 48 घंटे में 20 मीटर तक हो सकी है। नदी की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन दोनों तरफ पानी लबालब होने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने […]
बलिया: चांददियर में सरयू की बाढ़ में कटे एनएच-31 की मरम्मत 48 घंटे में 20 मीटर तक हो सकी है। नदी की ओर से कार्य तेजी से कराया जा रहा है, लेकिन दोनों तरफ पानी लबालब होने के कारण कार्य में विलंब हो रहा है। मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि प्रयास है कि रविवार को हर हाल में आवागमन बहाल कर दिया जाए। पहले हल्के वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी।
एनएच–31 की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि रविवार को सुबह से आवागमन चालू हो जाएगा। विभाग के लोग मौके पर 24 घंटे काम कर रहे हैं।
-श्रीप्रकाश पाठक, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, आजमगढ़
लेखक
Related Posts
Latest News
17 Apr 2025 12:28:59
बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना हो गई। यहां एक सिरफिरे युवक ने लड़की की शादी...