बलिया में में नाबालिग की तालाब में डूबने से मौत, आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने गया था बच्चा
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में डूब गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद जब मासूम को तालाब से बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने बेटे की मौत […]
बलिया के बेल्थरारोड में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया 5 वर्षीय मासूम पास के तालाब में डूब गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद जब मासूम को तालाब से बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने बेटे की मौत का कारण आंगनबाड़ी स्टाफ पर लगाया है।
तालाब में डूबने से मौत
बच्चे की मां ने तुरंत तालाब की ओर दौड़कर देखा और वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। सूचना मिलने पर उभांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मासूम को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्कूल पर लापारवाही का आरोप
मृतक के पिता ने आंगनबाड़ी स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना स्कूल की लापरवाही के कारण हुई है। उनका कहना था कि इससे पहले भी उनका बच्चा स्कूल में बैग रखकर बाहर चला गया था, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका से शिकायत की थी और स्कूल के गेट को बंद रखने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया।