बलिया के चर्चित रोहित पांडे हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई, फरार चल रहे दो भाइयों के घर कुर्की
बलिया: जिले के बांसडीह में 20 जुलाई को हुए चर्चित रोहित पांडे हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरियां गांव के दो सगे भाइयों अविनाश सिंह और अभिषेक सिंह के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर […]
बलिया: जिले के बांसडीह में 20 जुलाई को हुए चर्चित रोहित पांडे हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरियां गांव के दो सगे भाइयों अविनाश सिंह और अभिषेक सिंह के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर का सारा सामान जब्त कर लिया।
आरोपी भाइयों के आत्मसमर्पण न करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कुर्की के आदेश जारी किए। आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार को सीओ बांसडीह प्रभात कुमार और इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल छोटकी सेरियां पहुंचा और आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की।
पुलिस बल की बड़ी मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने घर का सारा सामान जब्त कर लिया। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, “अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।