जिम से लौटने के बाद सीने में उठा दर्द, Heart Attack से दरोगा की मौत
On
कानपुर के काकादेव थाने में तैनात दरोगा की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक मौत हो गई। दारोगा जिम करके घर लौटे थे। दूध पीने के बाद अचानक हालत बिगड़ने पर पत्नी व उनके साथी उन्हें गाड़ी से लेकर कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। मूलरूप से बुलंदशहर के जरिया आलमपुर निवासी […]
कानपुर के काकादेव थाने में तैनात दरोगा की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक मौत हो गई। दारोगा जिम करके घर लौटे थे। दूध पीने के बाद अचानक हालत बिगड़ने पर पत्नी व उनके साथी उन्हें गाड़ी से लेकर कार्डियोलॉजी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
बड़े बेटे ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पिता की मौत की जानकारी मां को न दी जाए। जबतक बुलंदशहर से उसके बाबा-दादी न आ जाएं। देर शाम परिजनों के आने के बाद पुलिस ने रंजनी को विष्णु की मौत की जानकारी दी।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...