यूपी में पति और भाइयों ने की महिला की गर्दन रेतकर हत्या, शव को खेत में किया दफन

यूपी में पति और भाइयों ने की महिला की गर्दन रेतकर हत्या, शव को खेत में किया दफन

यूपी के बागपत जिले के विवाहेतर संबंध से नाराज दो भाइयों और पति ने बुधवार रात बिनौली गांव में घर के अंदर महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया। प्रेमी की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और शव को बरामद कर लिया।

 

यह है पूरा मामला

बिनौली गांव में 20 वर्षीय सुमन पुत्री जगदेव का अपने ही गांव के रहने वाले नीरज उर्फ छोटू पुत्र किरणपाल से कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए सुमन पर नीरज से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन सुमन नहीं मानी। 
 
परेशान होकर परिजनों ने सुमन की शादी 23 नवंबर को सोनीपत के गुहाना थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी कृष्ण के साथ कर दी, लेकिन सुमन और नीरज का प्रेम-प्रसंग जारी रहा। कृष्ण ने भी सुमन के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया। यह बात नीरज को पता चली तो उसने कृष्ण को फोन पर धमकी दी।

 

कृष्ण कुछ दिनों पहले सुमन को मायके बिनौली में छोड़कर चला गया। उसके कई दिन बाद सुमन नीरज के साथ घर छोड़कर चली गई। इसका पता सुमन के परिजनों को चला तो उन्होंने नीरज के परिजनों पर सुमन को वापस लाने का दबाव बनाया। 
 
नीरज सुमन को अपने घर ले गया। बुधवार शाम नीरज के परिजन सुमन को उसके घर छोड़कर चले आए। सुमन के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसके भाइयों ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी। 

 

रात के समय सुमन के भाई उसे पकड़कर घर की छत पर कमरे में ले गए और धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उकी हत्या कर दी। गांव के पास दादरी रोड पर देवेंद्र के गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया। वारदात में पति कृष्ण भी शामिल रहा।
 
Tags:

लेखक

Related Posts

Latest News

बलिया के इस थाने में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी, 19 दोपहिया वाहनों की लेगगी बोली, कोई भी कर सकता है भाग बलिया के इस थाने में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी, 19 दोपहिया वाहनों की लेगगी बोली, कोई भी कर सकता है भाग
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...
बलिया में हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था
सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की,
बलिया पहुंचे केन्या के धावक, बोले- यहां आकर गर्व हो रहा, पहला इनाम एक लाख
बलिया नगरपालिका का होगा विस्तार, 45 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेजा
बलिया होकर जाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, मुंबई-छपरा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा
बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, स्टेशन के पूर्व केबिन पर मिला शव
दुबई में दो भारतीय श्रमिकों की हत्या, पाकिस्तानियों ने तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट
बलिया में चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार, मोटर पंप और नकदी बरामद
बलिया पुलिस ने खोए हुए 61 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए, 13 लाख रुपए बताई जा रही किमत