Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: पानी भरे गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची तीन की जान

Published

on

बलिया: जिले के रेवती थाना अंतर्गत श्रीनगर रेलवे क्रॉसिंग से करीब 100 मीटर दूर एक ट्रैक्टर जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे. अचानक पानी भरे गड्ढे में पलट गई. स्थानीय पुलिस की तत्परता की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई, मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह मय हमराह रविवार के दिन किसी मामले को देखने के बाद श्रीनगर गांव से वापस लौट रहे थे.  इसे देखते ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई. पुलिस टीम को पानी के अंदर दो व्यक्ति तो दिखाई दिए परंतु तीसरा व्यक्ति दिखाई नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:-बलिया के इस शहर में लोग जल्द ही ओपन जिम का ले सकेंगे आनंद, तैयारियां जोरों पर

पुलिस टीम द्वारा उक्त दो व्यक्तियों परमात्मा यादव एवं यून्नान यादव से पूछे जाने पर कि तीसरा व्यक्ति कहां है, दोनों व्यक्तियों ने बताया कि संभवत: वह ट्रैक्टर से कूद कर के चला गया है. लेकिन पुलिस टीम को यह विश्वास नहीं हुआ. प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल लोगों की सहायता से पानी के अंदर पलटी ट्राली को सीधा कराया. तब ट्राली के नीचे दबे तीसरे व्यक्ति यानि ट्रैक्टर चालक जय प्रकाश यादव को पानी से बाहर निकाला गया. पेट आदि दबाने के बाद जय प्रकाश को कुछ होश आ गया. पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां जय प्रकाश का उपचार हुआ.

यह भी पढ़ें:-बलिया: रेप कर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर फोटो किया वायरल, केस दर्ज

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat