Connect with us

स्पेशल बलिया

UP में सपा की राज्य कार्यकारिणी घोषित, बलिया से इन दो नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Published

on

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को 72 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी को हरी झंडी दे दी. सपा ने राज्य कार्यकारिणी के जरिए सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. इसमें बलिया से दो नेताओं जगह दी गई है, जिसमें बलिया के रामगोविंद प्रजापति और डॉ संतोष कुमार को सदस्य बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: जिंदगी की जंग हार गया आठ वर्षीय बालक, गांव में मचा कोहराम

कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा तीन उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसमें पुराने व अनुभवी नेताओं के साथ ही युवा चेहरों को भी खास अहमियत दी गई है. पुराने समाजवादी नेता व प्रदेश अध्यक्ष रहे राम शरण दास के बेटे जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष बनाया है तो आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सचिव बनाया गया है. करीब पांच साल बाद बनी इस कार्यकारिणी में जातीय समीकरणों का भी खास ख्याल रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:-बलियाः चौकी इंचार्ज लुंगी और बनियान में फरियादियों की सुन रहे थे समस्याएं, हो गए लाइन हाजिर

कार्यकारिणी में पुराने समाजवादी व मुलायम सिंह यादव के विश्वास पात्रों में शामिल अयोध्या के जयशंकर पाण्डेय को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार दूसरे उपाध्यक्ष सीतापुर के डा. फिदा हुसैन अंसारी भी सपा अल्पसंख्यक सभा के कई बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राजनारायण बिंद को प्रमुख महासचिव और श्याम लाल पाल एवं तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव व 40 सदस्य नामित किए गए हैं. कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें:-बलिया: काेहरे की आशंका, सारनाथ एक्सप्रेस इस दिन से दो महिने रहेगी रद्द

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat