अब इस रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, रेलमंत्री का फैसले से यात्रियों को होगी सुविधा

अब इस रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, रेलमंत्री का फैसले से यात्रियों को होगी सुविधा

वाराणसी: जिला मुख्यालय सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज) के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब सोनभद्र से दिल्ली दूर नहीं है। नई दिल्ली से चलकर रांची तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12453 और 12454 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस का सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जल्द ठहराव शुरू होगा। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने 12 सितंबर को […]

वाराणसी: जिला मुख्यालय सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज) के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब सोनभद्र से दिल्ली दूर नहीं है। नई दिल्ली से चलकर रांची तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12453 और 12454 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस का सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जल्द ठहराव शुरू होगा। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने 12 सितंबर को इसकी मंजूरी दे दी है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का समय निर्धारित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से 24 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में व्यक्तिगत रूप से मिलकर नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की आवृत्ति में वृद्धि पर विचार करने का अनुरोध किया था। उन्होंने वर्ष 2021 में पेश प्रस्ताव का हवाला देते हुए बताया था कि सोनभद्र देश का एकमात्र ऐसा जिला है जो चार राज्यों की सीमा से सटा हुआ है।

रेलवे की ओर से आदेश जारी किया गया
वर्तमान में रांची राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलती है। इसकी आवृत्ति बढ़ाकर सप्ताह में तीन बार की जाए और जिला मुख्यालय सोनभद्र और दक्षिण में मुख्य जंक्शन चोपन पर भी ठहराव किया जाए। इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। बताया कि उनके प्रयास से आकांक्षी जनपद सोनभद्र प्रगति के नित नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि जनपद के यात्रियों को राजधानी दिल्ली की यात्रा करने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। अब यह मुश्किल दूर होगी।

Tags:

लेखक

Related Posts

Latest News

बलिया के इस थाने में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी, 19 दोपहिया वाहनों की लेगगी बोली, कोई भी कर सकता है भाग बलिया के इस थाने में लावारिस वाहनों की होगी नीलामी, 19 दोपहिया वाहनों की लेगगी बोली, कोई भी कर सकता है भाग
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...
बलिया में हाईटेंशन लाइन से युवक की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था
सिरफिरे आशिक का खौफनाक खेल… शादी तय होते ही लड़की और उसकी मां की हत्या की,
बलिया पहुंचे केन्या के धावक, बोले- यहां आकर गर्व हो रहा, पहला इनाम एक लाख
बलिया नगरपालिका का होगा विस्तार, 45 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव डीएम ने शासन को भेजा
बलिया होकर जाएगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, मुंबई-छपरा के बीच चलेगी नई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सुविधा
बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, स्टेशन के पूर्व केबिन पर मिला शव
दुबई में दो भारतीय श्रमिकों की हत्या, पाकिस्तानियों ने तलवार से हमला कर उतारा मौत के घाट
बलिया में चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार, मोटर पंप और नकदी बरामद
बलिया पुलिस ने खोए हुए 61 मोबाइल फोन मालिकों को लौटाए, 13 लाख रुपए बताई जा रही किमत