UP NEWS: नवंबर में होनी थी छात्रा की शादी, आज उठेगी अर्थी, सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर चढ़ाई कार?
On
गोरखपुर: गोरखपुर में एक दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी और नवंबर में तिलक चढ़ना था। लेकिन बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में अंकिता की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। […]
गोरखपुर: गोरखपुर में एक दुखद घटना ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। अंकिता यादव की शादी तय हो गई थी और नवंबर में तिलक चढ़ना था। लेकिन बुधवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में अंकिता की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका के भाई रवि ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि घटना में जिस कार का इस्तेमाल हुआ है, वो गाड़ी राजीव प्रजापति के नाम पर है। साजिश के तहत गाड़ी मांगकर बहन की हत्या की गई है।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...