अमेरिका में चमका गाजीपुर का लाल… Amazon कंपनी में मिली अहम जिम्मेदारी, 1.5 करोड़ के पैकेज पर हायर
On
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के आनंद शिव शर्मा का अमेजन कंपनी में सवा करोड़ रुपये सालाना पैकेज पर सिलेक्शन हुआ है, जिसके बाद उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरे गांव वाले खुश हैं। उन्होंने अमेरिका से ही अपनी पढ़ाई पूरी की और वहीं पर उनकी जॉब लग गई है। उनका सिलेक्शन अमेजन कंपनी में बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट के तौर पर हुआ है।
उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा आनंद शुरू से ही होनहार रहा है। आनंद शिव शर्मा की प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल और इंटर तक की पढ़ाई गाजीपुर स्थित एक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने बी-टेक हैदराबाद से किया और फिर अमेरिका से मास्टर ऑफ साइंस से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद तैयारियों में जुट गए थे। इसी दौरान उनका सिलेक्शन अमेजन कंपनी में हो गया।
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...