Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया ददरी मेले में हरियाणा से आई पांच लाख की मुर्रा रानी, यह है खासियत

Published

on

बलिया: ददरी मेला के नंदी ग्राम में छठ बाद पशुओं के आने से चहल-पहल बढ़ी है. शुक्रवार की सुबह मेला में पशुओं के साथ हरियाणा के रोहतक की पांच लाख की रानी भैंस (मुर्रा) उतारी गई. वह मेले में आकर्षण का केंद्र बन गई है. व्यापारी ने 18 भैंसों की पहली खेप लाई है. इसमें 1.50 लाख से पांच लाख तक की भैंस हैं. सभी मुर्रा नस्ल की हैं.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को ये क्या कह दिए रामइकबाल सिंह?

रानी 25 से 30 लीटर दूध एक समय देती है. उसके साथ एक माह की पड़िया भी है. वाराणसी के कज्जाकपुरा निवासी बाबू यादव ने बताया कि वह हरियाणा से भैंसों को खरीद कर मेले में बेचने के लिए हर साल आते हैं. इस नस्ल को चारा के अलावा सेब, सोयाबीन, भींगा चना व बिनौला पसंद है. इन्हें रबड़ के मैट पर सुलाया जाता है. हरियाणा से सीधे मेला में लेकर आए हैं. इन भैंसों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इसकी लंबाई-चौड़ाई के अलावा उसका थन काफी अच्छा है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया DM ने प्रधान-सचिवों को लेकर अधिकारियों के दी यह निर्देश, प्रभारी CMO को लगाई फटकार

1.50 लाख की जर्सी गाय, देती 25 लीटर दूध

ददरी मेला के नंदी ग्राम में हर नस्ल के पशु उतरे हैं. गायों में जवहीं निवासी गुड्डू चौबे ने डेढ़-डेढ़ लाख की तीन गाय को अपो पंडाल में रखा हुआ है. एक दर्जन गाय हैं लेकिन यह गाय कृष्ण वर्ण व सींधी वर्ण की हैं. इन गायों को शुद्ध घी व चना दिया जाता है, इससे इन्हें थकान नहीं होती और दूध भी बेहतर होता है. नोट-खबर में लगा फोटो गुगल से लिया गया है

इसे भी पढ़ें:-बलिया: इस तारीख से होगा भटनी-वाराणसी सवारी गाड़ी का संचालन

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat