Connect with us

स्पेशल बलिया

जानिए बलिया का कौन सा ब्लॉक किस सीट के लिए हुआ आरक्षित

Published

on

बलिया: पंचायत चुनाव 2021 में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में चला गया है। इसके साथ ही शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख पदों के आरक्षण पर भी मुहर लग गई है। इसके तहत, जिले के 17 ब्लाकों में छह पद महिलाओं के लिए, तीन ओबीसी, दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गए हैं। जबकि छह सीटों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। अब इस सूची को लेकर पंचायत चुनाव से जुड़े प्रत्याशी और उनके लोग गुणा-गणित में जुट गए हैं।

जिले के जिला पंचायत सदस्यों की 58 सीटों में 16 पदों को महिलाओं के लिए, 6 पद अनुसूचित जाति के लिए, आठ पद अन्य पिछड़ा वर्ग और एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई है। इसके अलावा जिले की 940 ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए 310 सीट, अनुसूचित जाति के लिए 92 सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 124 पद तथा अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के लिए नौ ग्राम पंचायते आरक्षित की गई हैं। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा दो से तीन मार्च के बीच जिलाधिकारी की ओर से की जाएगी। इसी दौरान प्रधानों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत के आरक्षित प्रदेशिक आरक्षण निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन करके आपत्तियां मांगी जाएंगी। चार मार्च से आठ मार्च तक लिखित आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। 10 से 12 मार्च के बीच आपत्तियों का निपटारा करते हुए फाइनल सूची तैयार की जाएगी और 15 मार्च तक जिलाधिकारी आरक्षण की अंतिम सूची को सार्वजनिक करते हुए शासन को उपलब्ध कराएंगे।

आरक्षण को लेकर शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण की घोषणा जिलाधिकारी मार्च के शुरुआती सप्ताह में करेंगे। फिलहाल इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। – गुलाब सिंह, एडीपीआरओ, बलिया

यह ब्लॉक हुए आरक्षित
बलिया। जिले के 17 ब्लाकों में बैरिया अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए, हनुमानगंज अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए, दुबहड़ और सीयर सामान्य वर्ग की महिला के लिए, मनियर और रसड़ा अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि बांसडीह और बेरुआरबारी ब्लाक अनुसूचित जाति के लिए, रेवती पंदह एवं नगरा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, नवानगर, मुरलीछपरा, गड़वार, चिलकहर, बेलहरी और सोहावं ब्लाक को अनारक्षित रखा गया है।

दो नगर पंचायतों के गठन से नौ ग्राम पंचायतें हुई कम
बलिया। शासन द्वारा नगरा और रतसड़ कला को नगर पंचायत का दर्जा देने से जिले की नौ ग्राम पंचायतें कम हुई है। वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिले में 949 ग्राम पंचायतें थी लेकिन नगरा के नगर पंचायत बनने से ती और रतसड़ कला को नगर पंचायत का दर्जा देने से छह ग्राम पंचायतें कम हो गई है। इसका असर जिला पंचायत की सीटों पर भी पड़ा है। पूर्व में जहां जिले में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 59 थी, जो इस बार के पंचायत चुनावों में घटकर 58 हो गई है.

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat