Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया: चीन से लौटे दो लोगों की जांच, कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

Published

on

बलिया: चीन के कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. देश और प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित 8 मरीजों में से 2 लोग बलिया के बताए गए थे, लेकिन उनमें कोई भी लक्षण कोरोना के नहीं मिले हैं. गुरुवार को जिला अस्पताल में चिलकहर ब्लाक के आसनवार गांव के निवासी की जांच कर, उसे लखनऊ भेजा गया. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पूष्टि हो पाएंगी कि स्वदेश लौटै व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं. हलांकि जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. मिथिलेश सिंह बताया कि सामान्य तौर पर उनमें कोई लक्षण कोरोना के नहीं दिख रहे हैं.

इसके बावजूद जिला अस्पताल की ओर से विशेष सर्तकता बरती जा रही है. इसके अलावा हनुमानगंज ब्लाक के भी एक व्यक्ति के चीन से वापस होने की जानकारी होने पर उनकी भी जांच हुई है, उनमें भी कोई लक्षण कोरोना के नहीं मिले हैं. जिला संचारी रोग यूनिट में तैनात डॉ. जियाउल हुदा ने बलिया के दोनों लोगों में एक 22 जनवरी को और दूसरे 16 जनवरी को स्वदेश लौटे हैं. उन्होंने बताया कि बलिया के कुल सात लोगों के चीन से स्वदेश लौटने की सूचना थी, इसमें पांच लोग बलिया से बाहर लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली में रहते हैं. शेष दो लोग जिले में मौजूद हैं, जिनकी लगातार जांच चल रही है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.

वायरस के खतरे से बचने के लिए करें ये सब चीज खाने से परहेज
कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सकों ने मांस-मछली, अंडा और खुले में बिकने वाले खाद्य सामग्री नहीं खाने की सलाह दे रहे हैं, वहीं जनपद में गांव से लेकर शहर तक क्षेत्रों में मांस-मछली, अंडा की दुकाने सड़क किनारे ही लगती हैं, जबकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किया था कि कोई भी मंसाहारी दुकान सड़क के किनारे नहीं रहेंगी. उसका असर कुछ दिनों तक बलिया में भी दिखा लेकिन उसके बाद सभी मंसाहार की दुकानें सड़क किनारे लगनी शुरू हो गईं. नगर में तो भीड़ वाले स्थानों पर भी खुलेआम वधशालाओं का संचालन किया जाता है. खुले में मांस की बिक्री की जाती है. प्रशासन भी इसके लिए मौन स्वीकृति दे रखी है. ऐसे में ये दुकानें भी किसी तरह के खतरनाक वायरस को जन्म दे सकती है. बड़ी बात यह कि लोगों की शिकायत पर भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है.

इसे भी पढ़ें:-बलिया: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat