बलिया की बात

बलिया में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बलिया जिले के सिकंदरपुर के जलालीपुर नई बस्ती स्थित एक गांव में शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे 40 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान रीना शर्मा (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो संतोष शर्मा की पत्नी थीं। महिला का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित घूरा गुप्ता के अहाते में बाउंडरी के निकले छड़ में गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला।

रीना शर्मा अपने बच्चों के साथ कमरे में सोई थी। रोज की तरह सुबह उठकर वह कमरे से बाहर चली गई, लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी, तो उसके पति संतोष ने उसे खोजना शुरू किया। घर के अन्य कमरों में तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली, तो उन्होंने घर के बाहर भी उसकी खोज शुरू की। घर से कुछ दूरी पर स्थित घूरा गुप्ता के अहाते में रीना का शव लटकता हुआ पाया गया।

शव को कब्जे में लिया

शोर- शराबा सुनकर परिजनों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, एसएचओ विकास चंद पांडेय और चौकी प्रभारी सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk