बलिया से चलने वाली ट्रेनों के नंबर में किया गया बदलाव, कई ट्रेनों का बदला गया रूट
On
भारतीय रेल ने नए साल में ट्रेनों के टाइमटेबल, नंबर, ठहराव सहित कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव किया गया है।
जिन ट्रेनों के नंबर में किया गया है बदलाव
- 05427-28 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65109-110 से चलायी जायेगी।
- 05169-70 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 5513132 नंबर से चलेगी।
- 05167-68 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 55133-34 नंबर से चलेगी।
- 0517-72 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 55135-36 नंबर से चलेगी।
- 05444-44 मऊ-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 55101-02 नंबर से चलेगी।
- 05445-46 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित 55139-40 नंबर से चलेगी।
- 05117-18 बनारस-मां बाराही देवी धाम 55141-42 नंबर से चलेगी।
- 05133-34 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी 65101-02 नंबर से चलेगी।
- 05479-80 गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर मेमू गाड़ी 65103-04 नंबर से चलेगी।
- 05461-62 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65105-06 नंबर से चलेगी।
- 05147-48 भटनी-वाराणसी सिटी मेमू गाड़ी 65107-8 नंबर से चलेगी।
- 1201747-48 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 55137-38 नंबर से चलेगी।
- 05173-74 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी 65111-12 नंबर से चलेगी।
- 05195-96 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी 65113-14 नंबर से चलेगी।
- 05437-38 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी 65117-18 नंबर से चलेगी।
- 05143-44 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी 65119-20 नंबर से चलेगी।
- 05137-38 मऊ-प्रयागराज रामबाग 65131-32 नंबर से चलेगी।
- 05477-78 दोहरीघाट-मऊ मेमू गाड़ी 65133-34 नंबर से चलेगी।
- 03649-50 आरा-बनारस मेमू गाड़ी 63229-30 नंबर से चलेगी।
- 03645-46 दिलदार नगर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 53645-46 से नंबर से चलेगी।
कैफियत एक्सप्रेस के समय और रूट में हुआ बदलाव
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
19 Apr 2025 11:27:50
बलिया के खेजुरी थाने में लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होने जा रही है। यह नीलामी 27 अप्रैल 2025 को...