बलिया का लाल जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शहीद, जनपद में दौड़ी शोक की लहर
On
बलिया: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिरने से बलिया जिले के थाना-पकड़ी अन्तर्गत ग्राम पंचायत-पूर के जगदरा निवासी जितेन्द्र यादव सहित तीन जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए। यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यूप्वाइंट के पास हुआ।
हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने कहा कि 5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
शहीद जवान जितेन्द्र यादव (35वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मुन्ना यादव निवासी- जगदरा,ग्राम पंचायत-पूर,बलिया 20दिसम्बर को ड्युटी ज्वाइन करने जम्मू-कश्मीर गये थे। दुखद हादसे की सुचना परिजनो को मिलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गई।
Tags:
लेखक
Related Posts
Latest News
17 Apr 2025 12:28:59
बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना हो गई। यहां एक सिरफिरे युवक ने लड़की की शादी...